ड्रीम11 मैं युवक बना करोड़पति तो हजारों को लगी लत, पैसे गंवाकर आया होश

ड्रीम11 मैं युवक बना करोड़पति तो हजारों को लगी लत, पैसे गंवाकर आया होश,

मरुधर विशेष तालिम खान पहाड़ी,,,

पहाड़ी, भरतपुर जिले के गांव माडपुरा निवासी खेम सिंह के आईपीएल के दौरान खेले जाने वाले ड्रीम इलेवन गेम में 2 करोड़ रुपए जीतने के बाद जिले के सैकड़ों युवाओं को इस गेम की लत लग चुकी है. जब ऐसे युवाओं से बात की गई तो उनका कहना है कि हम भी खेम सिंह की तरह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कई युवा ऐसे हैं जो उधार पैसे लेकर इस गेम को खेलने में रुचि ले रहे है. जानकारी के मुताबिक यह गेम ऐसा है अगर एक बार लत लग गई तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल है.
कई ऐसे लोग हैं जो इस गेम के चलते अपना सब कुछ बर्बाद कर चुके हैं. आइए ऐसे ही कुछ लोगों की कहानी बताते हैं जो इस गेम के चक्कर में पड़े और हजारों रुपए खर्च कर दिए. हालांकि, जब सफलता नहीं मिली तो इसे खेलना बंद कर दिया और पैसे की बर्बादी से बच गए।