यूपी के हाथरस चौराहा क्रॉस करते वक्त रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, दो की मौत, आधा दर्जन घायल
नई दिल्ली संवादाता खुशरंग हीना
चौराह क्रॉस करते समय रोडवेज बस ने ई रिक्शा को रोंद दिया। ई रिक्शा में बैठी सवारियों में से दो की मौत और आधा दर्जन घायल बताए जा रहे हैं।हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित कोटा कपूरा चौराहा पर खतौली डिपो की रोडवेज बस ने चौराहा क्रॉस कर रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा में बैठी सवारी बुरी तरह से घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई।
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना के बाद जिला अधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी ली। डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से हुई दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
देहरा में हादसे में सेना के जवान की मौत बाइक और स्कूटी की टक्कर से हुआ हादसा
हिमाचल के कांगड़ा के देहरा के मानगढ़ गांव के सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक और स्कूटी की टक्कर से सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा धवाला रोड स्थित शिवनाथ में हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देहरा थाना अंतर्गत खबली दोसड़का से धवाला मार्ग पर शिवनाथ में बाइक व स्कूटी की टक्कर में सेना की जवान डिंपल भारद्वाज (24) पुत्र स्वर्गीय जगदीप सिंह की मौत हो गई. मृतक डिंपल की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। डिंपल छुट्टी पर घर आई थीं। आज सुबह उन्हें अपनी ड्यूटी पर जाना था। टांडा मेडिकल कॉलेज में सेना के जवान की मौत हो गई।
हादसे के बाद उन्हें सीधे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर हादसे की जांच की जा रही है.