यूपी के ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, एक वाहन से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग
नई दिल्ली संवाददाता पवित्रा शर्मा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे रोड पर एक अज्ञात वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक की केबिन में ड्राइवर के फंस जाने के कारण, जलने से उसकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया और पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात को फिर से सामान्य कर दिया गया है, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे धर्मेंद्र कुमार नाम का ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर पानीपत से फरीदाबाद जा रहा था। उसी दौरान ईस्टर्न रोड पेरीफेरल हाईवे पर कल्दा गांव के पास उसकी टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, इसके बाद धर्मेंद्र ट्रक के केबिन में फंस गया और ट्रक में आग लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन केबिन में फंसे धर्मेंद्र की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
मच्छर भगाने की क्वायल से 6 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के एक घर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जिला पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शास्त्री पार्क थाने में एक पीसीआर कॉल आई. कॉलर ने बताया था कि मजार वाला रोड माछी मार्केट, शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहां पता चला कि घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस को अस्पताल से पता चला कि 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 6 की मौत हो गई, जबकि 2 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 4 पुरुष, 1 महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान 47 वर्षीय जैबुन , 50 वर्षीय फैजल , 26 वर्षीय दानिश और हमज़ा के रूप में हुई है. पता चला है कि ये लोग रोज मच्छर भगाने का क्वायल (coil) जलाकर सोते थे. बाहर से मच्छर घर में न आए, इसलिए खिड़की-दरवाजे भी बंद रखते थे. क्वायल का धुंआ घर में भरा, तो उनका दम घुटने लगा. देखते देखते सभी बेहोश हो गए.
दम घुटने से हुई मौत: पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात के दौरान एक गद्दे के ऊपर जलते हुए मच्छर की क्वायल गिर गई. इससे आग लग गई. उससे जो जहरीला धुआं निकला, उसके कारण घर में मौजूद लोग बेहोश हो गए और दम घुटने से मौत हो गई. बहरहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है.