यमुना एक्सप्रेसवे पर रात में मचा हाहाकार, 2 कारों की जोरदार भिड़ंत; 2 बच्चों सहित 8 लोग घायल*

*यमुना एक्सप्रेसवे पर रात में मचा हाहाकार, 2 कारों की जोरदार भिड़ंत; 2 बच्चों सहित 8 लोग घायल*


नई दिल्ली संवादाता खुशरंग हिना

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात को दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब हादसा हुआ, तब दोनों गाड़ियां आगरा से नोएडा की ओर आ रही थीं। दुर्घटना दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई। हादसे में दोनों कारों में सवार आठ लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को बाद में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान ओम प्रकाश गोयल (60), मुकेश सैनी (32), लता देवी (57), प्रशांत गोयल (26), पंकज (35), शालू गोयल (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में छह और दो साल के दो बच्चे घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, दोनों कारें, दोनों मारुति एर्टिगा, राजस्थान और दिल्ली में पंजीकृत थीं। पुलिस ने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटा दिया गया है।

*डिवाइडर से टकराई सिंगर मासूम शर्मा की कार, बाल-बाल बची जान, जांच के नाम पर उलझी तीन थानों की पुलिस*

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की कार शनिवार की रात ढाई बजे एमडीयू के नजदीक मॉल के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन मासूम शर्मा कार का एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए।मामले में कार्रवाई के नाम पर तीन थानों की पुलिस उलझी हुई है।

शनिवार रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक पुलिस की तरफ से नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच रात ढाई बजे सूचना मिली कि जाट कालेज से आगे मॉल के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई है। पीजीआई थाना प्रभारी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में पता चला कि हादसा दूसरी तरफ हुआ है, जो एरिया अर्बन एस्टेट थाने में आता है।

डी पार्क पर हुआ विवाद, कार का किया जा रहा था पीछा
पुलिस जांच में पता चला है कि दो पक्षों के बीच डी पार्क पर विवाद हो गया। इसके बाद जिस कार से दूसरी कार का पीछा किया जा रहा था, उसमें गायक मासूम शर्मा सवार था। संतुलन बिगड़ने से कार डिवाइडर से टकरा गई।

अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि रात को घटना की सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे, जांच में पता चला कि गायक मासूम शर्मा की कार का हादसा डी-पार्क पर हुआ है। ऐसे में सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच करेगी। उधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है।


*उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो अचानक धू-धूकर जलने लगी*

उत्तर प्रदेश के आगरा में हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो अचानक धू-धूकर जलने लगी। चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी।

घटना एत्मादपुर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित बुढि़या के ताल के पास की है। यहां चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। शनिवार रात 10 बजे आगरा की तरफ से टूंडला की ओर जा रही स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, चालक गाड़ी की रोड पर खड़ा कर फरार हो गया।

*चालक गाड़ी छोड़कर फरार*

राहगीरों की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने बताया स्कॉर्पियो नंबर यूपी 80 जीडी 9574 है जो नगला महादेव के सत्य प्रकाश के नाम परिवहन विभाग में रजिस्टर है। चालक भाग गया है। गाड़ी मालिक की जानकारी