बानसूर में एक्स सर्विसमैन लीग सदस्यों ने एसडीएम को रक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन,,,, वन रैंक वन पेंशन की खामियों को दूर करने की मांग की।

मरुधर विशेष/ जिला रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

बानसूर। उपखंड क्षेत्र के एक्स सर्विसेज प्लीज के सदस्यों ने वन रैंक वन पेंशन की खामियों को दूर करने के लिए एसडीएम के रीडर को रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा बानसूर गली के सदस्यों ने ज्ञापन में मांग की है कि सातवें वेतन और ओरोप~1, ओरोप~2 की विसंगतियों विसंगतियों को संशोधन किया जाए साथ ही वीआरएस जो कि सेना में होता ही नहीं है वीआरएस वाले जवानों के आरक्षण कोटे को बहाल करने के लिए सरकार से मांग की गई। कैप्टन श्री राम चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंसिल मैं बहुत सी खामियां हैं उन खामियों को दूर करने के लिए और वीआरएस वाले जवानों के आरक्षण कोटे को बाहर करने के लिए 4 मार्च मंगलवार को हर जगह पर एक्स सर्विसमैनो के द्वारा रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान कैप्टन श्री राम चौधरी, कैप्टन उद्यमीराम, सूबेदार जयसिंह, सूबेदार श्याम सुंदर, जयदयाल रावत, जगमाल, रामशरण, हंसराज, जगदीश, राम अवतार, राधेश्याम सहीत लीग के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।