वार्ड नंबर 41 में रखी गई कामकाजी बैठक

आज दिनांक 23.5.2023 को लोनी के परशुराम नगर मंडल में एक कामकाजी बैठक रखी गई जिसमें जिले के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी के नेतृत्व में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की सूचना मिली इस बैठक में प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री डॉक्टर परविंदर जांगड़ा जी जिला महामंत्री श्री अनूप बैसला जी जिला मंत्री श्री अश्वनी कुमार जी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतेंद्र बंसल जी पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपा चौधरी जी परशुराम नगर मंडल के संयोजक दिवेश दीक्षित जी संयोजक जितेंद्र गुप्ता जी मंडल महामंत्री योगेंद्र पांचाल जी मंडल मंत्री राकेश जैन जी मंडल मंत्री शिवम कोशिश जी वार्ड नंबर 41 के सभासद अंकुश जैन जी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हर्षित जैन जी मीडिया संयोजक स्वर्णदीप सिंह जी व मंडल के सभी सभासद व और भी पदाधिकारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहे