क्या भाजपा गिनवाएगी 15 सालों में किए गए विकास व जनहित के कार्य ….. मनीष सिसोदिया

*क्या भाजपा गिनवाएगी 15 सालों में किए गए विकास व जनहित के कार्य ….. मनीष सिसोदिया*
नई दिल्ली। संवाददाता हरेंद्र कौशल भाजपा पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम में है बात करें पिछले 15 साल के कार्यकाल की तो भाजपा ने नगर पालिका में रहते हुए क्षेत्र की जनता के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है केवल कूड़े के पहाड़ों को बड़ा किया एमसीडी के स्कूलों की हालत खराब की है व भ्रष्टाचार के कारण बड़े अधिकारियों को तो वेतन मिलता रहा लेकिन सफाई कर्मचारी माली एमसीडी के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ वेतन की समस्या को लेकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों से जूझते रहे दिल्ली प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक जनसभा में कहा भाजपा ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार मचा रखा है जिसकी कोई सीमा नहीं है। जब कोई आम आदमी अपना घर बना रहा होता है तो इनके लोग वहां पहुंच जाते है और हर गज-हर लेंटर उससे लाखों रुपये वसूल करते हैं।यह बातें रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप उम्मीदवारों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। सिसोदिया ने रविवार को ताबड़तोड़ 7 जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया इनमें जहांगीरपुरी, स्वरूप नगर, समयपुर बादली, बख्तावरपुर, अलीपुर और नरेला शामिल हैं।
सिसोदिया ने समयपुर बादली में कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार मचा रखा है जिसकी कोई सीमा नहीं है। इन्होंने व्यापारियों से उगाही की उनका व्यापार करना मुश्किल कर रखा है। जब कोई आम आदमी अपना घर बना रहा होता है तो इनके लोग वहां पहुंच जाते हैं और हर गज-हर लेंटर उससे लाखों रूपये वसूल करते है। एक आम आदमी दुकान खोलता है, वहां ग्राहकों के आने से पहले इनके लोग उगाही करने आ जाते हैं। कुल मिलकर भाजपा से अपना मूल काम दिल्ली की साफ़ सफाई करना तो नहीं हुआ, उसमें ये फिसड्डी साबित हुए लेकिन इन्होने जनता की जेबें भरपूर साफ़ की है।
सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाये और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुने। सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल इंजिनियर है और उन्होंने दिल्ली से भाजपा के कूड़े और आसमान छुते कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का पूरा प्लान बना रखा है। जनता इस बार एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बना रही है और सरकार बनने के तुरंत बाद से इन कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का काम शुरू कर दिया जायेगा।
*जनता गिनवायेगी केजरीवाल के काम*
सिसोदिया ने कहा कि शनिवार को जेपी नड्डा ने एक सभा में बोला था कि मनीष सिसोदिया अपने कार्यकाल के कोई 2 काम गिनवा दे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को अपने काम गिनवाने की ज़रूरत नहीं है। नड्डा दिल्ली के किसी भी चौराहे पर चले जाये जनता उन्हें ख़ुद ही अरविंद केजरीवाल के काम बता देगी और ये भी बताएगी कि भाजपा पिछले 15 सालों में एमसीडी में एक काम भी नहीं कर सकती और पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात और एमसीडी चुनाव में हर के डर से बुरी तरह बौखला गई है। सिसोदिया ने कहा कि जेपी नड्डा जी को पिछले 2 विधानसभा चुनाव को याद कर लेना चाहिए। काम के दम पर ही दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को 2 बार मौका दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों से जो वादा करते है उसे निभाते भी हैं।
*नुक्कड़ सभाओं में मिल रहे जनसमर्थन से विश्वास एमसीडी में भी आ रही है आप*
आप की नुक्कड़ सभाओं में उमड़ते जनसैलाब और जनता के समर्थन को देखकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों के मन में आम आदमी पार्टी के प्रति इस प्यार और भाजपा के कुशासन के प्रति उबलते गुस्से को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अबकी बार एमसीडी में भी केजरीवाल जी कि सरकार आ रही है और भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने वाला है। अरविन्द केजरीवाल जी को लोगों का इतना प्यार इसलिए मिल रहा है क्योंकि उन्होंने जनता के सारे काम किए लेकिन भाजपा ने सिर्फ जनता को धोका दिया और कुछ नहीं किया।
*भाजपा ने एमसीडी में रहते हुए दिल्ली को बनाया कूड़ाघर, लोगों की जिदगी हुई नर्क*
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 सालों के शासन में दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया| आज शहर के हर एंट्रेंस पर कूड़े के पहाड़ बाहर से आने वाले लोगों का दिल्ली में स्वागत करते है| दिल्ली की हर सड़क कूड़े से अटी पड़ी है, गलियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। लोग अपने घर से बाहर निकलते है उन्हें हर जगह बस कूड़ा ही दिखता है। एक तरफ केजरीवाल जी है जिनका विज़न दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाना है तो दूसरी तरफ भाजपा ने ठान राखी है कि दिल्ली को साफ़ नहीं होने देंगे। कुल मिलाकर भाजपा ने दिल्ली के लोगों के जीवन को नर्क बना रखा है।
लेकी अबकी बार दिल्ली की जनता ने भी ठान ली है कि वो 5 साल और अपना जीवन नर्क नहीं होने देंगे। इस बार दिल्ली से भाजपा और उसके कूड़े दोनों को साफ़ करने के लिए एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद लेकर आयेंगे। कोई भी दल आसानी से मतदाताओं से मिलकर वोट देने की अपील करता है। कांग्रेस जहां पहले से ही दिल्ली की राजनीति में शून्य के करीब पहुंच चुकी है ऐसे में निगम चुनावों के दौरान स्टार प्रचारकों का गायब रहना कहीं न कहीं पार्टी उम्मीदवारों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं का मनोबल कैसे बना रहेगा बड़ा सवाल है।