धौलागढ देवी मंदिर स्थित जाट धर्मशाला का चौकीदार संदिग्ध परिस्थिति में पाया मृत
मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी
कठूमर। बहतुकला धौलागढ देवी मंदिर स्थित जाट धर्मशाला का चौकीदार संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाया गया।
प्राप्त जानकारी के खिल्लू पुत्र रामस्वरूप जाट जाट धर्मशाला में चौकीदारी करता है। रात्री को कमरे की कुंदी लगा कर सो गया। सुबह आठ बजे तक कमरे में कोई हलचल नही हुई तो पडौसियो ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी हनुमान सहाय और हैड़ कांस्टेवल नरपत सिंह मौके पर पहुचे। ग्रांडर से कुंदी कटवा कर कमरा खोला तो सोई हालात में मृत पाया गया। जिसकी सूचना दिल्ली स्थित मृतक चौकीदार के परिवार को दी गई। वही कयास लगाया जा रहा है चौकीदार की मौत साईंलेंट अटैक से हुई है।
धौलागढ देवी मंदिर स्थित जाट धर्मशाला का चौकीदार संदिग्ध परिस्थिति में पाया मृत
