पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मरुधर हिन्द/बानसूर
बानसूर उपखंड के गांव मल्लूवास में काफी दिनों से पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीण आक्रोश में हैं और उन्होंने पेयजल समस्या को दूर करने के लिए युवा नेता सुभाष चनेजा के नेतृत्व में एसडीएम बानसूर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। भूप सिंह यादव (महासचिव ,युवा कांग्रेस) ने बताया कि गांव में काफी दिनों से पेयजल समस्या है बार-बार अवगत कराने के बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम साहब के सामने अपनी व्यथा व्यक्त की और पेयजल समस्या के तुरंत निराकरण कराने की मांग की ।इस मौके पर कृष्ण यादव, करण सिंह यादव , बंटी जांगिड़, भूपेंद्र गुर्जर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
