पूर्व सांसद युवरानी महेंद्र कुमारी की 20 वी पुण्यतिथि अजरका विकास मंच पर मनाई गई।
*मरुधर हिन्द/ हवासिंह चौधरी*
मुंडावर। पूर्व सांसद युवरानी महेंद्र कुमारी की 20 वी पुण्यतिथि अजरका विकास मंच के बैनर तले शिवमन्दिर प्रांगण में मनाई गई। युवरानी के जीवन पर विकास मंच संयोजक अखिलेश कौशिक ने प्रकाश डाला । कांग्रेस नेता भरत सिंह चौधरी ने उनको एक महान व्यक्तित्व बताते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। इस अवसर पर रिंकू गुप्ता बिजवाड़, दिनेश शर्मा,नवीन सोनी, नरेंद्र सोनी,रामानंद सेन,सरजीत चौधरी,सुशील भाटी,दीपक भाटी,तुषार सैन,सत्तू चौधरी, अक्षत कौशिक, बाली एवम अन्य गण मान्य नागरिक मौजूद रहे ।अंत में दो मिनिट का मोंन रखकर श्रदांजलि अर्पित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
पूर्व सांसद युवरानी महेंद्र कुमारी की 20 वी पुण्यतिथि अजरका विकास मंच पर मनाई गई।
