जयपुर कमिश्नरेट का विद्याधर नगर थाना आदर्श थाना
थाने की पेंडेंसी, पुलिसकर्मियों का बर्ताव, बेहतरीन मेस व्यवस्था रहा अव्वल
अपराधियों पर शिकंजा कसने में भी बेहतर रिकॉर्ड, आमजन के साथ पाया गया कुशल व्यवहार
पुलिस कर्मियों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग
चोरी लूट मारपीट वाहन चोरी की वारदातों को जल्द सुलझाने में भी आगे
थाने की बेहतरीन सफाई व्यवस्था हथियारों का रखरखाव में भी बेहतर
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने की घोषणा
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया
डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए थे निर्देश
मिश्रा के मिले निर्देशों के बाद थाने को घोषित किया आदर्श थाना
प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श थाना बनाने के दिए थे निर्देश ।