विद्या संबल योजना,अंग्रेजी माध्यम संविदा सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को भारी नुकसान होगा–डॉ रमेश बैरवा
कठूमर। दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के प्रदेश सहसंयोजक एवं शिक्षाविद डॉ.रमेश बैरवा ने आक्रोश व्यक्त किया है कि विद्या संबल योजना एवं अंग्रेजी माध्यम संविदा सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण का प्रावधान नहीं किए जाने से आरक्षित वर्ग को भारी नुकसान होगा। राज्य सरकार को बिना आरक्षण की इस भर्ती पर रोक लगानी चाहिए। आरक्षण का प्रावधान कर शिक्षकों की स्थाई भर्ती की जाए। उल्लेख है कि विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी में 93000 एवं अंग्रेजी माध्यम संविदा सहायक शिक्षक भर्ती में 10000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। इससे इन वर्गों को भारी नुकसान होगा।
इन भर्तियों में आरक्षण की मांग के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए सूर्यनगर स्थित पंचशील बुद्ध विहार में विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों की भर्ती में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने पर चर्चा के लिए विभिन्न शिक्षक,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्या संबल योजना में आरक्षण का प्रावधान नहीं किये जाने पर कड़ा विरोध जताया तथा यह तय किया गया दिनांक 8 नवंबर को प्रातः 11 बजे अम्बेडकर सर्किल अलवर पर विशाल प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा जाएगा।
मीटिंग में राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष रामचरण वर्मा,जिला अध्यक्ष अमरसिंह जाटव,जिला मंत्री हरिमन मीणा, अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) के जिला अध्यक्ष डॉ० छबील कुमार, आयुर्वेद एशोसिएशन से डॉ० रमन कुमार, डॉ० बुध्दराम, फूलसिंह वर्मा,रामगोपाल,भीमसिह जाटव, कैलाश चंद वर्मा,कमलेश कुमार,जौहरीलाल,पवन कुमार चौहान,विजयराम खोईया,अशोक कुमार, राजेश कुमार जाटव,पूरणमल जाटव,जीतसिंह सहित अनेक शिक्षक,कर्मचारी शामिल रहे। मीटिंग के बाद प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों सहित विभिन्न स्थानों पर जन संपर्क किया।
विद्या संबल योजना,अंग्रेजी माध्यम संविदा सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को भारी नुकसान होगा–डॉ रमेश बैरवा
