एक राखी और बाती देश के अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित।
रिपोर्ट/हवासिंह चौधरी
बहरोड़।
एंकर,,,आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा वीर शहीद धर्मेंद्र यादव की स्मारक पर दीया जला कर उनकी शहादत को नमन किया गया। मंथन फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि सही मायने में देखा जाए तो ये वीर शहीद ही हैं जिनके बलिदान की बदौलत आज हम चैन और अमन के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना पा रहे हैं। शहीदों, देश के वीर जवानों तथा उनके परिवार के हम सभी देशवासी कृतज्ञ है।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान भाई धर्मेंद्र की प्रतिमा सहित वीरांगना संतोष यादव एवम् उनके पुत्र की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा गया।
शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान डॉ. सविता गोस्वामी, वसंती यादव, विशेष शिक्षक कर्मवीर यादव, आकाश कुमार, शालिनी शर्मा, अंकित सैन, केशव सैनी सहित दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
एक राखी और बाती देश के अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित।
