महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर केसरियामय हुई वस्त्रनगरी
“जय राणा प्रताप की-जय शिवा सरदार की” नारे से गूंज उठा आसमान

महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर केसरियामय हुई वस्त्रनगरी
“जय राणा प्रताप की-जय शिवा सरदार की” नारे से गूंज उठा आसमान

मरूधर विशेष/हनुमान सिंह पुरावत
भीलवाड़ा- हिंदुआ सूरज, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 483वाँ जन्मोत्सव तिथिनुसार सोमवार को प्रताप युवा शक्ति व सकल हिंदू समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप सर्किल (पांसल चौराहे) से एक भव्य केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई शहीद चौक (सांगानेरी गेट) पर संपन्न हुई। रैली के दौरान वाहनों पर सजे केसरिया ध्वज व युवाओं द्वारा सिर पर धारण किये केसरिया साफों ने वस्त्रनगरी के संपूर्ण माहौल को केसरियामय बना दिया। इस दौरान शानदार अखाड़ा प्रदर्शन भी हुआ, तो बड़े मंदिर पर नाशिक के ढोल-नगाड़ों की थाप पर महाआरती का आयोजन भी किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र बनी।
प्रताप युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष कान सिंह खारड़ा ने बताया कि रैली में शहर ही नहीं अपितु, आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामोली के अनुसार रैली का प्रमुख स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं/संगठनों के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया।
रैली की पूर्व तैयारियों से लेकर इसकी शानदार सफलता सुनिश्चित करने में एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़, यशपाल सिंह नीमझर, सरवन सिंह झालरा, विक्रम सिंह खाकुंदा, लक्ष्यराज सिंह एकलिंगपुरा, शरद सिंह आरजिया, युवराज सिंह गुवारड़ी, रोहित सिंह बगड़ी, गिरिराज सिंह भटेड़ा, सोनू सेन, राहुल राणा, राजकुमार माली, नरेंद्र गुर्जर, अरुण सोनी, लादू सेन व सुनील टिक्कीवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।