उत्तर प्रदेश मुजफ्फरपुर में कारोबारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर कर दी फायरिंग, 5 लोगों गिरफ्तार
नई दिल्ली संवादाता संगीता गौड़
मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित हार्डवेयर कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.मुजफ्फरपुर पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बदमाशों ने की कारोबारी की दुकान पर फायरिंग
जानकारी के लिए बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित हार्डवेयर कारोबारी राजन से 2 दिन पूर्व अपराधियों ने फोन पर 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया था. साथ ही नहीं देने पर कल दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद हार्डवेयर कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी गिरधारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।.
घटना पर क्या कहते है एसएसपी
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि डीएसपी टाउन राघव दयाल में नेतृत्व में SIT की टीम और सदर थाना पुलिस की टीम ने पूरे मामले को तकनीकी आधार पर जांच करते हुए रंगदारी मांगने में उपयोग किए गए मोबाइल का सिम कार्ड के अलावा दुकान पर फायरिंग घटना में उपयोग किए गए. हथियार के साथ कई आपत्तिजनक समान को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरधारी सिंह और कांटी के अरमान का पूर्व से कई कांडों में संलिप्तता की बात सामने आ रही है.
दिल्ली में ऑटो चालक ने खुद ही लूट करने वाले बदमाश को दबोचा, किया पुलिस के हवाले; सवारी बनकर बैठा था शातिर
राजौरी गार्डन इलाके में एक ऑटो चालक ने एक दिन पहले लूटपाट करने वाले बदमाश को खुद ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक का गला दबाकर उससे नकदी और अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गया था।पीड़ित अपने स्तर पर बदमाश की तलाश में जुट गया। अगले दिन पार्क के पास बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से पीड़ित का पर्स बरामद कर लिया। तिहाड़ गांव हरिनगर का रहने वाला ध्रुव कुमार कलस्टर बस चलाता है। पार्ट टाइम में वह किराए पर ऑटो चलाता है।
ध्रुव ने बताया कि 16 मार्च की रात वह ऑटो चलाकर राजौरी गार्डन की ओर जा रहा था। सुभाष नगर से आगे बढ़ने पर एक युवक मिला। जिसने उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर चलने के लिए कहा। साथ ही वहां से वापस आने की बात कही। वह सवारी को लेकर अस्पताल गया और फिर उसे उसी जगह पर छोड़ दिया। जहां से उसे लेकर गया था। ध्रुव ने सवारी से पैसे मांगे। उसने कहा कि वह पैसे लेकर आ रहा है। ध्रुव इस दौरान मोबाइल देखने लगा। आरोपी पीछे से चालक के पास आया और उसका गला दबा दिया। बेहोश होने के बाद बदमाश उसके जेब से पर्स लूटकर फरार हो गया। पर्स में रुपये के अलावा उसके दस्तावेज थे।
होश में आने के बाद ध्रुव अपने घर चला गया। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर कोई नहीं मिला। ध्रुव अगले दिन उस इलाके में बदमाश की तलाश करने लगा। वुडलैंड पार्क के पास उसे बदमाश दिख गया। पीड़ित बदमाश के पास पहुंचकर उससे अपना पर्स मांगा। लेकिन बदमाश उसपर डंडे से हमला कर दिया और जोर जोर से चिल्लाने लगा। पीड़ित बदमाश को पकड़ कर शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गश्त कर रहा पुलिसकर्मी वहां पहुंच गया और दोनों को अपने साथ लेकर थाने पहुंचा। जहां ध्रुव ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया बदमाश ने एक दिन पहले उसके साथ लूटपाट की थी।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पेंट के जेब की तलाशी ली। उसके जेब से ध्रुव का पर्स मिला। जिसमें पैसे के अलावा उसके दस्तावेज थे। सामान बरामद होने के बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान रामपुरा हरिनगर निवासी राजन के रूप में हुई। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसके आपराधिक वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।