उत्तर प्रदेश मथुरा में अनाज मंडी में चोरों का धावा: आधी रात को नौ आढ़त की दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

उत्तर प्रदेश मथुरा में अनाज मंडी में चोरों का धावा: आधी रात को नौ आढ़त की दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

नई दिल्ली संवाददाता नरेंद्र ठाकुर
मथुरा के गोवर्धन की नवीन अनाज मंडी में सेंधमारी कर व शटर तोड़ कर चोर लाखों रुपए चुरा ले गए। आढ़त की करीब नौ दुकानों में सेंधमारी व दुकान की शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब अनाज व्यापारी मंडी पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई।

अनाज मंडी में मंगलवार सुबह ओमप्रकाश एंड कंपनी के मालिक गिरधारी लाल आड़त खोलने गए तो उनको दुकान में चोरी की जानकारी हुई। आसपास की अन्य दुकानों में भी व्यापारियों को जानकारी होने पर अनाज मंडी में हड़कंप मच गया। व्यापारी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नितिन कसान और सीओ गोवर्धन राममोहन घटना स्थल पर पहुंच गए।

आड़ती बांके बिहारी खंडेलवाल ने बताया की आड़ती राधेश्याम कालाभावन वाले, ओमप्रकाश पंडित जतीपुरा वाले, सुरेश पाडल वाले, अशोक प्रेमचंद भरना खुर्द वाले, महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी भुवनेश कुमार, हरी ट्रेडर्स, सोनू जैन सत्तन ठाकुर, गोविंद सिंह कोसी खुर्द की दुकानों के शटर तोड़े गए हैं। एक दुकान में पीछे से दीवाल में सेंधमारी कर चोर नगदी साफ कर ले गए हैं।

दुकानदारों की मानें तो चोरी गई नगदी का आंकलन दस से बीस लाख से भी अधिक हो सकता है। व्यापारियों के अनुसार चोरों ने सभी दुकानों से लाखों रुपए की नगदी चुराई है। दुकानदार धनराशि का आंकलन करने में जुटे हैं। वहीं अनाज मंडी में चौकीदार की उपस्थिति व सुरक्षा पर पर सवालिया निशान लग गया है। बताया गया की कुछ सीसीटीवी कैमरे में घटना के कुछ अंश रिकॉर्ड हुए हैं।

हिमाचल के ऊना नंगड़ा में 2 घरों में चोरी, कैश और लाखों के गहने चोरी, जांच में जुटी पुलिसना के नंगड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. ऊना संतोषगढ़ रोड पर कई गांवों में पिछले 2 महीने के दौरान चोरियों की सिलसिलेवार घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपये का सामान और नकदी उड़ाने में कामयाबी हासिल की.ऊना: जिला ऊना के नंगड़ा में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए सगे भाइयों के घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. घटना के वक्त दोनों ही परिवारों के लोग घर में नहीं थे. घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाओं का जायजा लेने के साथ साथ पीड़ित परिवारों से बातचीत करते हुए जानकारी भी हासिल की.

इस क्षेत्र में पिछले 2 महीने से चोरों की लगातार सक्रियता पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा घटना में नंगड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड दो निवासी बृजमोहन पुत्र ओमप्रकाश और उनके भाई बृजभूषण के घर ताले तोड़कर चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिला ऊना में चोरों की सक्रियता लगातार लोगों के लिए दहशत का माहौल बनाती जा रही है. वहीं, पुलिस विभाग के लिए भी शातिर चोर सिरदर्द बनते जा रहे हैं.