उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण सड़क हादसा; गन्ने की ट्रॉली में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और मासूम की मौत,

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण सड़क हादसा; गन्ने की ट्रॉली में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और मासूम की मौत,

नई दिल्ली संवाददाता विशाल चावला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार आगे तल रही गन्ने की ट्रॉली में जा घुसी।हादसे में पति-पत्नी और एक मासूम की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल है।

परिवार को लेकर ससुराल से लौट रहा था

जानकारी के मुताबिक घटना बिसौली थाना क्षेत्र के मदनजुड़ी गांव के पास हुई। बदायूं पुलिस ने बताया कि शाकिर (32), उसकी गर्भवती पत्नी रोजी, डेढ साल का बेटा आहट और साला मोईन अपनी अपनी ससुराल से दिल्ली के लिए लौट रहा था। दिल्ली के महरौली में शाकिर परिवार के साथ रहता था। शाकिर खुद कार को ड्राइव कर रहा था।जेसीबी और ट्रैक्टर से निकाली कार

बताया गया है कि ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद ही एक गांव के पास कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही गन्ने की एक ट्रॉली में जा घुसी। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे इतना वीभत्स था, कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। उन्होंने कार को जेसीबी और दूसरे ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकाला।

एक की हालत गंभीर, बरेली रेफर

वहीं सूचना पर पहुंची बसौली कोतवाली पुलिस ने सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शाकिर, उसकी गर्भवती पत्नी रोजी और डेढ़ साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि शाकिर के साले मोईन की हालत अभी स्थिर है। उसे बरेली के लिए रेफर किया गया है।

ट्रक की टक्कर से सुआ नगर में गिरी महिला शिक्षिका की कार, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर हुआ हादसा

अंबाला में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर एक कार अनियंत्रित होकर सुआ नगर में गिर गई। गनीमत यह रही कि सुआ नहर में उस समय महज दो फीट तक पानी था। पानी के बीच फंसी कार में गांव सुल्लर के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सवार थीं।राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। हादसा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे का है। महिला शिक्षक को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जाता है कि महिला के अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और महिला की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी शिक्षिका
पुलिस को दी शिकायत में बलदेव नगर की गीता नगरी निवासी अंजु बत्तरा ने बताया कि वह गांव सुल्लर में बतौर शिक्षिका कार्यरत है। 21 मार्च को वह स्कूल की छुट्टी के बाद करीब 2 बजे अपने घर अंबाला के लिए निकली थी। जैसे ही वह अपनी कार स्पार्क में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे से सुआ नहर के पास पहुंची तो पीछे एक ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह गाड़ी समेत सड़क के किनारे सुआ नगर में जा गिरी और उन्हें काफी गुम चोटें आईं।