उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में छात्र को कार से टक्कर मार 20 फीट तक घसीटा, सोशल मीडिया से हुआ हादसे का खुलासा
नई दिल्ली संवाददाता रीमा शर्मा
गोविंदपुरम में सड़क पार कर रहे नौवीं के एक छात्र को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद छात्र उछलकर सड़क पर गिरा और कार की चपेट में आ गया मगर कार चालक ने कार नहीं रोकी और छात्र को करीब 20 फीट तकगनीमत यह रही कि हादसे में छात्र की जान बच गई।
टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। छात्र खुद खड़ा होकर घर पहुंचा। हादसे में छात्र के शरीर पर काफी चोटें आई हैं। घटना 10 मार्च की है। बुधवार को सोशल मीडिया पर हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया।
डासना निवासी नौशाद बाइक मैकेनिक हैं और गोविंदपुरम में काम करते हैं। नौशाद का बेटा साकिब (15) आजाद इंटर कालेज डासना में नौवीं कक्षा का छात्र है। 10 मार्च की दोपहर वह मसूरी से अपने पिता को खाना देने के लिए गोविंदपुरम आया था।
गोविंदपुरम में डीडीपीएस स्कूल के पास सड़क पार करते समय एक कार ने साकिब को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मदद करने के बजाय मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने साकिब को अस्पताल में भर्ती कराया। पांच दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बुधवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई 80 हजार की स्कूटी, इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम देने से किया इनकार
मेरठ: वाहनों में चलते-चलते आग लगने की घटनाएं तो बहुत हुई हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूटी चलते-चलते दो हिस्सों में टूट गई. चालक सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई. यह स्कूटी इलेक्ट्रिक कंपनी की बताई जा रही है.इस स्कूटी की कीमत 80 हजार है. छह महीने पहले ही यह स्कूटी खरीदी गई थी. स्कूटी के दो टुकड़े होने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने चालक को क्लेम देने से इनकार कर दिया है. चालक ने शोरूम में जाकर बताया कि स्कूटी चलते हुए बीच में ही टूट गई. मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर इलैक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम है. बंसल मोटर्स से यह स्कूटी खरीदी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागपत रोड किशनपुरा निवासी धर्मेंद्र की है. उसके पत्नी के नाम इस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इलेक्ट्रिक स्कूटी 8 सितंबर 2022 को नीतू रानी के नाम से खरीदी गई थी.
चेचिस बदलने का दिया आश्वासन
6 महीने में यह स्कूटी लगभग 6 हजार किमी ही चली है. शोरूम के मालिक ने स्कूटी के टूटने की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को मेल के जरिए दी है. कंपनी ने सिर्फ चेचिस बदलने का आश्वसान दिया है. स्कूटी मालिक पूरे पैसे मांग रहा है. वहीं, इस घटना के बाद से अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर बहुत डरे हुए हैं. बता दें कि इसके पहले भी वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. गर्मी के दौरान सीएनजी वाहनों में आग लगने की घटनाएं आम हो जाती है.
डम्पर ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो की मौत
वहीं, दूसरी ओर सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक डम्पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में दोपहिया सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढे दस बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी सरफराज (18) अपने साथी जुबेर (17) के साथ स्कूटी से छुटमलपुर बाजार आ रहा था. रास्ते में देहरादून रोड पर एक डम्पर ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरे. (भाषा इनपुट के साथ)