उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में ट्रैक्टर-कंटेनर की भिड़ंत में चालक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में ट्रैक्टर-कंटेनर की भिड़ंत में चालक की मौत, छह घायल

लीगढ़ जिले में गुरुवार रात ट्रैक्टर और कंटेनर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर सवार 6 मजदूरों में से दो गंभीर और चार सामान्य रूप से घायल हो गए। लोधा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव अटलपुर पर यह हादसा हुआ।पुलिस ने सभी घायल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए हैं।कंटेनर चालक और परिचालक फरार है। कंटेनर चालक पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
वाकये के मुताबिक हादसा गुरुवार देर रात का है। 20 वर्षीय लवकुश पुत्र भवानी शंकर निवासी अमरपुर नेहरा, लोधा अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में गोंडा के करेला गांव से आलू की बोरियां लादकर लोधा थाना क्षेत्र के अटलपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज जा रहा था। साथ में मजदूर यशपाल पुत्र हरिओम, पुष्पेंद्र पुत्र बांकेलाल, सलाहुद्दीन पुत्र अल्लाह मैहर, गोलू पुत्र छोटू, अनुज पुत्र राम सिंह, सुरेश पाल पुत्र हुकम सिंह ट्रैक्टर पर सवार थे। गोलू ने रास्ते में लघुशंका के लिए ट्रैक्टर को रुकवाया। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, यशपाल और पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य सलाहुद्दीन, गोलू अनुज और सुरेश पाल सामान्य घायल हुए। सूचना पर पहुंची थाना लोधा पुलिस की टीम ने घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा। लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, कंटेनर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। सीओ गभाना सुमन कन्नोजिया ने बताया कि कंटेनर चालक पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

सहारनपुर मैं डिवाइडर से टकराई बाइक, ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

देवबंद। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आए तेज गति ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दियासहारनपुर के शेख सरकड़ी निवासी शाहबाज (36) पैठ में कपड़ा बेचने का कार्य करता था। वह नगर में बुधवार को लगने वाले बुद्ध बाजार में आया था। रात के समय वह बाइक द्वारा लौट रहा था। करीब 9.45 बजे जब वह हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और शाहबाज सड़क पर दूर जाकर गिरा। इसी बीच पीछे से आए तेज गति ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवाया। खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।