क्षत्रिय सेवा समिति दादी का फाटक के तत्वाधान में भूंगरा गैस त्रासदी जोधपुर में मृतको के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मरूधर विशेष/विशेष संवाददाता
आज जयपुर में क्षत्रिय सेवा समिति दादी का फाटक के तत्वाधान में भूंगरा गैस त्रासदी जोधपुर में मृतको के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व श्रद्धांजलि दी गई तथा पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई व इतनी बड़ी जनहानि तथा असहनीय दुखांतिका में राज्य सरकार के संवेदनहीनता तथा प्रशाशन और गैस कंपनी की अनदेखी के चलते पीड़ितो को राहत पैकेज नही दिए जाने के संबंध में सभी राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों ने चर्चा की तथा आगे की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई ताकि केंद्र व राज्य सरकार पर दबाव बनाकर पीड़ितों की मदद की जा सके। कितने शर्म की बात है कि किसी भी घटना में या जनहानि में 20 से अधिक मृत्यु होने पर त्रासदी घोषित की जाती है ।भूंगरा गैस त्रासदी में 32 लोगो की मृत्यु होने के बावजूद त्रासदी घोषित नहीं की गई है। तथा राहत पैकेज जारी नहीं किया गया है(किया गया वो ऊंट के मुह में जीरा है)। यह तो सौभाग्य है मेरे समाज का व समाज के भामाशाहओं का जिन्होंने सरकार से ऊपर उठकर, सरकारों को बोना साबित किया व पीड़ितों को मदद पहुंचाई व लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह जी बैंन्याकाबास श्री क्षत्रिय युवक संघ , श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी (राष्ट्रीय अध्यक्ष-श्री राजपूत करणी सेना ) श्री पृथ्वी सिंह जी लूणवा, श्री महावीर सिंह जी चौहान (संरक्षक) राजपूत युवा शक्ति राजस्थान, श्री नारायण सिंह जी बहाली(अध्यक्ष rys) , श्री विक्रम सिंह जी मूंडरू (विद्याधर नगर विधानसभा), श्री महेंद्र सिंह जी खेड़ी(सचिव pcc), श्री रणवीर सिंह जी राजावत (पार्षद), श्री सुरेंद्र सिंह जी दादिया(श्री क्षत्रिय सेवा समिति),श्री हरि सिंह जी भाटी (प्रदेश प्रवक्ता- RYS),श्री भवानी सिंह जी जोधा(जिला प्रवक्ता- RYS) व सभी संगठनों के पदाधिकारि व सदस्यगण मौजूद रहे।
क्षत्रिय सेवा समिति दादी का फाटक के तत्वाधान में भूंगरा गैस त्रासदी जोधपुर में मृतको के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
