ग्राम पंचायत नाटोज और नूरपुर में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप का हुआ समापन

ग्राम पंचायत नाटोज और नूरपुर में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप का हुआ समापन

मरुधर विशेष /दिनेश लेखी

कठूमर । ग्राम पंचायत नाटोज और नूरपुर में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का समापन हुआ।
उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने महिलाओं और दिव्यांग लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अलग व्यवस्था की । रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत लाभार्थियों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान देखी गई।
कैंप में आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा रजिस्ट्रेशन किया गया। नाटोज में सरपंच हेमंत बैरवा व नूरपुर में सरपंच रामा देवी द्वारा कैंप में आवश्यक व्यवस्था की गई।
इस मौके पर तहसीलदार राजेश मीणा, विकास अधिकारी शिवराम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश जाटव,योगेश सैनी , योगेश टांक,विष्णु बंसल,मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा,रामावतार शर्मा,अंजली दीक्षित,गोविंद शर्मा,रविन्द्र चौधरी, हीना यादव, हेमू गुर्जर, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, सैंकड़ों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।