ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से परेशान होकर पति पत्नी ने खाया जहर एक की मौत
मरुधर विशेष / तैयब खान पत्रकार सीकरी
भरतपुर जिले के सीकरी तहसील के गांव बुडली में किसी आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें गांव वालों ने पति और पत्नी की जमकर पिटाई की पति और पत्नी ने ग्रामीणों की पिटाई से परेशान होकर दोनों ने सेलफॉस की गोलियां खा ली जिसमें इरफान उम्र 29 की मौत हो गई तथा तालिमा उम्र 28 का इलाज जारी है
बुडली गांव के फकरू, उमर और भोंदू से इरफान का झगड़ा हो गया इन तीनों ने पति पत्नी की पिटाई की परेशान होकर पति पत्नी ने सल्फास की गोलियां खा ली परिजन इन दोनों को लेकर सीकरी अस्पताल पहुंचे वहां से इन दोनों को अलवर रेफर किया गया अलवर अस्पताल में इरफान ने दम तोड़ दिया और तालीमा की हालत गंभीर बनी हुई है इरफान के शव का पोस्टमार्टम सीकरी अस्पताल में किया गया और उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है
ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई से परेशान होकर पति पत्नी ने खाया जहर एक की मौत
