शासकीय कन्या हाई स्कूल मोहंद्रा मैं निकाली गई तिरंगा यात्रा
पन्ना मोहंद्रा
मरुधर विशेष/ कैमरामैन शिवम रैकवार के साथ संवाददाता बृजेंद्र अहिरवार
शासकीय कन्या हाई स्कूल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा जो कि विद्यालय से बड़ा बाजार बड़ी देवी से लेकर बस स्टैंड और फिर वापस विद्यालय की ओर वापस आई इस यात्रा में कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य महोदय श्री राम प्रसाद चौरसिया तथा शिक्षक रामदीन प्रजापति चंद्रकांत भारद्वाज अमित चौरसिया रामभजन नामदेव रामचंद्र चौरसिया सुधीर गुप्ता अर्चना त्रिवेदी रामअवतार शर्मा यात्रा में सम्मिलित हुए छात्राओं द्वारा गीत गा कर यात्रा को सफल किया गया
शासकीय कन्या हाई स्कूल मोहंद्रा मैं निकाली गई तिरंगा यात्रा
