परिवहन विभाग द्वारा 27 नए मार्गों पर परमिट जारी किए गए

*परिवहन विभाग द्वारा 27 नए मार्गों पर परमिट जारी किए गए*

*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*

*जयपुर।* परिवहन विभाग द्वारा जयपुर शहर में 27 नए मार्गों के लिए परमिट जारी किए गए जिनमें से 3 नये मार्ग खानिया बंदा से गोनेर बस स्टैंड दूसरा मार्ग रीको कांटा से जैन सिटी वाटिका तीसरा मार्ग नींदड़ गांव से वरुण पथ मानसरोवर मार्ग पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी वीरेंद्र मीणा अतिरिक्त परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलानी द्वारा तीनों मार्गों पर परमिट वाहन स्वामियों को दिए गए जयपुर शहर टेंपो मैजिक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि हमारी यूनियन द्वारा संचालित इन तीन नए मार्गो पर किए जाएंगे और आगे सभी मार्गों पर वाहन संचालित किए जाएंगे जिससे जयपुर शहर में दूरदराज की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सस्ता सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा जयपुर शहर टेंपो मैजिक ऑपरेटर के अध्यक्ष ने बताया जल्द से जल्द सभी रूटों पर वाहन संचालित किए जाएंगे जिससे जनता को लाभ मिल सके