आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धौलपुर पर जन आक्रोश यात्रा के तहत सभी जिले के प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया

धौलपुर
जयसिंह गुर्जर
आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धौलपुर पर जन आक्रोश यात्रा के तहत सभी जिले के प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया
बैठक जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं जन आक्रोश यात्रा के जिला सह संयोजक जयवीर पोसवाल ने की
वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया सह संयोजक मनोज शर्मा पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र गोरैया रहे
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विजय त्यागी ने किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि यह जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस सरकार के काली करतूतों को जनता के सामने लाने का काम करेगी जनता को पता लगी किस तरह से प्रदेश में वह का वातावरण बना हुआ है आवेदन अत्याचार मारपीट लूट की घटनाएं अखबार के माध्यम से आप देखते हैं इन सभी को जनता तक पहुंचा कर और 2023 के चुनाव में किस प्रदेश से कांग्रेस को विदा करेंगे

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए जय वीर पोसवाल ने कहा कि आज सभी प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी पोस्टों को जन आक्रोश यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कैसे हो इस पर रणनीति बनाई जाए सरकार की विफलताओं को एवं प्रदेश में महिलाओं पर बड़े अत्याचार युवाओं की बेरोजगारी किसान के साथ अन्याय इन सभी घटनाओं को जनता तक पहुंचाया जाए क्योंकि आए दिन आप अखबार में पढ़ते हैं आज धौलपुर के अखबारों में बलात्कार की घटना की खबर छपी किसान सारे दिन लाइन में खाद बीज के लिए लगे रहे शाम को हाथ में पर्ची लेकर खाली हाथ कर जाना पड़ा विद्या संबल योजना के तहत लोगों पर फॉर्म भरवाए गए फिर उसे कैंसिल किया गया यह सब महिला एवं मजदूर किसान के साथ अन्याय है इस शब्द को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और आने वाले समय में भाजपा की सरकार होगी यह जनता विरोधी सरकार विदा हो

उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया एवं मनोज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका फर्ज है कि पूरी ईमानदारी से जनाक्रोश यात्रा में हम मेहनत करें और जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाएं अब समय आ गया है भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती से कांग्रेश के कुशासन के खिलाफ लड़े और इस सरकार की बधाई दें करें

कार्यक्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सोबरन सिंह गलेथा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवराज सिंह परमार सह संयोजक कुलदीप परमार चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेम सिंह लोधा लघु उद्योग के संयोजक आरबी सिंह सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे