तिजारा आगामी बजट पुर्व संभाग स्तरीय विचार विमर्श कर सुझाव आमंत्रित किये ———————————–
मरुधर विशेष राकेश सैनी तिजारा राजस्थान सरकार 2023 -24 के संबंध में बजट पुर्व संभाग स्तरीय विचार विमर्श किया गया। इस हेतु राज्य स्तर पर कृषि, पशुपालन,सहकारिता आदि विभागों के हित बंद पक्षों व प्रगतिशील किसानों के साथ सम्भागवार बजट पूर्व चर्चा आज सात नवंबर को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर के ऑडिटोरियम मेंआयोजित हुई।जिसमें अलवर जिले से देशपाल यादव ने भाग लिया।इस बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार और कृषि आयुक्त कानाराम, पशुपालन आयुक्त सहित सम्स्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।देशपाल यादव ने बताया कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सराहनीय पहल कि सभी किसानो के सुझाव आमंत्रित कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले ऐसा किसानों का किसानों के लिए आगामी बजट होगा। तिजारा विधानसभा से देशपाल यादव ने पशु संवर्धन पर प्रत्येक तहसील पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय की स्थापना, पालतू पशुओं का सरकार द्वारा निशुल्क बीमा योजना लागू कर बीमा करना,पटवार मंडल का सृजंन कर ग्राम पंचायत वाईज किया जाए किसी से किसानों को ग्राम पंचायत के अनुसार योजनाओं का और अपने काम करवाने का मार्ग सरलता से परसस्त हो, अतिवृष्टि,ओलावृष्टि एवं अकाल से हुये नुकसान का सर्वे कृषि अधिकारियों से करवाया जाए जिससे किसानों को उचित खराब हुई नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा मिले इन सुझावों को चिन्हित किया गया।
तिजारा आगामी बजट पुर्व संभाग स्तरीय विचार विमर्श कर सुझाव आमंत्रित किये
