तिजारा दीपदान महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ——————————– मरुधर विशेष राकेश सैनी तिजारा सार्वजनिक शंकरगढ़ आश्रम मे दीपदान महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया राजकुमार सोनी ने बताया की दीपदान में 5100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए सुबह हवन किया गया जिसमें कस्बे की औरतों ने भाग लिया संध्याकालीन दीपदान महोत्सव के बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर शंकरगढ़ आश्रम शिव दयाल सैनी ,रजनीश शर्मा, पृथ्वी सैनी ,विनोद शर्मा ,राजकुमार सोनी ,राजेश शर्मा ,गोलू शर्मा, राज मिश्रा ,राजेंद्र यादव ,राकेश यादव अन्य लोग मौजूद रहे उधर ही श्री 1008 रामचंद्र टंकेश्वर केश्वर नाथ शिव मंदिर तिजारा मैं कार्तिक मास में बैकुंठ चौदस पर हवन वह दीपदान किया गया जिसमें कस्बे की महिलाएं मौजूद रही यह कार्यक्रम महंत पंडित विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुआ जिसमें साईं कालीन 1100 दीपक प्रज्वलित किए गए।
तिजारा दीपदान महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
