केन्द्राधीक्षक को जान से मारने की धमकी

*केन्द्राधीक्षक को जान से मारने की धमकी*

अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा

कुशलगढ: स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 27.04.23 को द्वितीय पारी में बी ए द्वितीय वर्ष राजनीति विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में सुरेश चन्द्र पुत्र श्री दलसिंह डिण्डोर निवासी टिमा महुडी कुशलगढ़ परीक्षार्थी शराब के नशे में धूत होकर परीक्षा देने पहुँचा। परीक्षार्थी ने परीक्षा कक्ष में वीक्षक व पर्यवेक्षक के साथ गाली-गलौच की तथा केन्द्राधीक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए परीक्षा केन्द्र से भागने की कोशिश की।जिसे केन्द्राधीक्षक महेन्द्र कुमार देपन द्वारा तत्परता दिखाते हुए उत्तरपुस्तिका सहित पकड़ लिया गया। केन्द्राधीक्षक ने इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने व शांतिभंग के आरोप मे पुलिस को सुपुर्द कर दिया । ये जानकारी प्राचार्य/केन्द्राधीक्षक
महेन्द्र कुमार देपन
स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ ने दी।