ईद उल अजहा पर हजारों सर झुके सजदे में
मरुधर हिंद
आमिर खान कामां
कामां -कामा कस्बे कि देवी गेट स्थित पर ईदगाह में ईद उल अजहा पर हजारों शेर सजदे में झुके सभी मुस्लिमों ने ईदगाह पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अदा की वही पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा रही कामां में यूं तो कई जगह ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारों की तादाद में पहुंच कर बडे ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा की ईद उल अजहा की नमाज बड़ा मदरसा के मुफ्ती रिजवान ने ईदगाह में सुबह 9:00 बजे अदा कराई मुफ्ती रिजवान साहब ने लोगों को बताया कि ईद उल अजहा कुर्बानी का दिन है इसमें मालदार लोगों को अल्लाह की राह में जानवर कुर्बान करना चाहिए और देश में सभी लोगों को आपस में प्यार मोहब्बत और इखलास के साथ रहना चाहिए ईद उल अजहा की नमाज के बाद सभी मुसलमान भाइयों ने एक दूसरों को गले लगा कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी
ईद की नमाज के दौरान तहसीलदार इंद्राज गुर्जर व टाउन चौकी प्रभारी भगवत सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे