पांचना बांध का पानी गंभीर नदी में नहीं छोड़ा तो होगा बड़ा आंदोलन
मोरोली में 360 गांवों की किसान महापंचायत आयोजित फोटो
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। गांव मोरोली में स्थित टोंटा बाबा मंदिर परिसर में रविवार को 360 गांवों के किसानों की महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने यदि गंभीर नदी में पांचना बांध का पानी नहीं छोड़ा तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान गंभीर नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर 20 दिसंबर को पांचना बांध के पास आयोजित होने वाली महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में किसानों के पहुंचने की अपील की गई।
महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि गंभीर नदी में पानी नहीं छोड़ने के कारण करौली से भरतपुर तक नदी किनारे बसे गांवों में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। महापंचायत को संयोजक सुमरण पिरवाड कंजौली, राजाराम अड्डा, सियाराम मदनपुर, साहब सिंह गुर्जर अड्डा, गुमान सरपंच शेरगढ़, अतरुप ताजपुर, गुमान राजा मुड़ीया, लाखन सरपंच महदपुर, ब्रहम सिंह भदोला, जीतू पत्रकार, विजय राम सरपंच नयागांव, मान सिंह सरपंच अड्डा, लखन सूबेदार, रोशन चौधरिया, उत्तम महरावर, मुकुट मोरोली, भाग्य सिंह भादोली , हरज्ञान हवलदार पीपर्रा सहित काफी किसान नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर 20 दिसंबर को करौली पांचना बांध के पास आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों के संबंध में परिचर्चा की गई तथा अधिकाधिक संख्या में लोगों को महापंचायत में ले जाने की कार्य योजना तैयार की गई। पांचना महापंचायत के संबंध में सभी गांवों के पंच पटेलों कोअलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
पांचना बांध का पानी गंभीर नदी में नहीं छोड़ा तो होगा बड़ा आंदोलन
