खाटूश्यामजी में दर्दनाक हादसा, द्वार खुलते ही मची भगदड़, तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, तीन घायल सुबह 5 बजे जैसे ही द्वार खुले, भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गयी और ये बड़ा हादसा थाना प्रभारी को किया निलंबित
मरूधर विशेष/रिंग्स/विवेक लाटा
सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेलें में भगदढ़ मच गयी. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गयी.जानकारी के मुताबिक भगदड़ में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत हो गयी, अभी एक महिला की शिनाख्त हो सकी है.
भगदड़ में तीन और लोग भी घायल हुए हैं.भगदड़ में घायल दो लोगों को जयपुर रैफर किया गया है. वही मृतकों के शव खाटूश्यामजी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाये गये हैं.
खाटूश्यामजी में भगदड़ के दौरान 3 श्रद्धालु महिलाओं की मौत का मामला । मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटू थाना अधिकारी को किया सस्पेंड
खाटू थाना अधिकारी रिया चौधरी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया सस्पेंड भगदड़ के दौरान थानाधिकारी रिया चौधरी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती थी ।
भगदड़ के दौरान एसएचओ रिया चौधरी ने पुलिस जाप्ता तैनात नहीं किया और कुँवर रास्ट्रदिप सिंह ने हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
खाटूश्यामजी में दर्दनाक हादसा, द्वार खुलते ही मची भगदड़, तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, तीन घायल सुबह 5 बजे जैसे ही द्वार खुले, भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गयी और ये बड़ा हादसा थाना प्रभारी को किया निलंबित
