नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जोहड़ कब्रिस्तान की भूमि पैमाइश का किया कार्य शुरू

नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जोहड़ कब्रिस्तान की भूमि पैमाइश का किया कार्य शुरू

मरुधर विशेष/रिपोर्टर विजय सिंह

किशनगढ़ बास । नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने जोहड़ कब्रिस्तान की भूमि पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को जोहड़ की सफाई को लेकर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गंज रोड के व्यापारियों के साथ नगरपालिका पहुंचकर मांग रखी थी।
जोहड़ कब्रिस्तान व गंज रोड गैर मुमकिन आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण से अवरुद्ध हो रही शहर के गंदे पानी निकासी की समस्या को लेकर अभिभाषक संघ की ओर से मुख्यमंत्री से लेकर प्रभारी मंत्री जिला कलेक्टर एसडीएम विधायक को पत्र लिखकर शिकायत की जा चुकी है।
जनहित में अभिभाषक संघ की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गंज रोड गैर मुमकिन आम रास्ते पर हो रहे पक्के निर्माण को नगर पालिका ने चिन्हित कर 54 अति कर्मियों की सूची जिला कलेक्टर को पट्टे निरस्त किए जाने की सिफारिश करते हुए मार्गदर्शन के लिए भेजी जा चुकी है।
गुरुवार को नगर पालिका और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जोहड़ कब्रिस्तान की भूमि पर पहुंचकर राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर मौका स्थिति को जांचने पहुंचे ईओ महेश गुर्जर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सेन पटवारी रूपचंद अजय पूजा कानूगो राजेंद्र अग्रवाल नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता रोहताश मीणा सुरेश चंद ने जोहड़ की वर्तमान स्थिति को देखा और आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ की।
ईओ महेश गुर्जर ने बताया कि एसडीएम गंगाधर मीणा के निर्देश पर राजस्व व नगर पालिका अधिकारियों की संयुक्त टीम जोहड़ कब्रिस्तान भूमि की पैमाइश के लिए गठित की गई है। गठित टीम ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर पैमाइश किए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

फोटो कैप्शन: मौके पर पैमाइश करते हुए टीम