गंदे पानी की निकासी के नालो का 40 साल बाद निकला सच

गंदे पानी की निकासी के नालो का 40 साल बाद निकला सच

एसडीएम गंगाधर मीणा ने ईओ महेश गुर्जर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अमित गौड़ के साथ मौके पर किया निरीक्षण

मरुधर विशेष/ विजय सिंह

किशनगढ़ बास । नगर पालिका की ओर से खुदाई कर सड़क के 4 फुट नीचे से निकाले गए लगभग 40 साल पुराने दबे गंदे पानी निकासी के नाले का सच सामने आने पर एसडीएम गंगाधर मीणा ने ईओ महेश गुर्जर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अमित गौड़ के साथ मौके पर पहुंचकर नाले से होकर जोहड़ तक पहुंच रहे पानी की स्थिति का अवलोकन किया।
एसडीएम ने नाले पर बनी दुकानों व जोहड़ को देखने के बाद नगर पालिका ईओ महेश गुर्जर को निर्देशित किया और कहा निर्माणाधीन नाले का निर्माण कराने से पहले दुकानों के नीचे से होकर जोहड़ तक निकल रहे नाले की सफाई व पानी निकासी में अवरोधक बनी दीवारों को हटाकर नाले का निर्माण कराएं।
अधिकारी ने दुकानदारों को कहा प्रशासन और नगर पालिका का प्रयास है शहर की अवरुद्ध हो रही गंदे पानी निकासी की समस्या को ठीक करना है ना की किसी को नुकसान पहुंचाना। एसडीएम ने नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को कहा है कि अगर कोई सफाई करने में सहयोग नहीं देता है तो नियमानुसार कार्रवाई करें।
ईओ महेश गुर्जर ने एसडीएम गंगाधर मीणा को अवलोकन के दौरान बताया कि जोहड़ की सफाई के लिए जल्द ही टेंडर लगाकर सफाई का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। नाले का अवलोकन करने पहुंचे एसडीएम को देखकर गंज रोड के दुकान मालिक भी वहां पहुंच लिए। गंज रोड पर पिछले दिनों नाले पर बने दुकान मकान मालिकों को चिन्हित कर नगर पालिका प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर को 54 लोगों के नाम की सूची भेज कर पट्टे निरस्त किए जाने की सिफारिश की जा चुकी है।

फोटो। किशनगढ़ बास में नाले का अवलोकन करते एसडीएम गंगाधर मीणा ईओ महेश गुर्जर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अमित गौड़।