*यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय।*
*मरुधर विशेष / बाबू अंसारी*
*जयपुर ।* विश्वकर्मा चौराहा सीकर रोड पर तैनात हैड कॉन्सटेबल मामराज चौधरी हरिनारायण, राजेंद्र व सुमन को यातायात संचालन के दौरान सड़क पर लावारिस बैग मिला, जिसमें 4800 रु नगद, जरूरी कागजात, दो मोबाइल, ब्लूटूथ व घड़ी जैसे कीमती सामान थे, उन्होंने अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए मालिक को फोन किया और बैग लौटाया। ईमानदारी का दिया परिचय ।
यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय।
