गोरखपुर सदर हॉस्पिटल में व्यवस्था ठप दवाइयां खत्म डाक्टर लिख रहे बाहर की दवा

*गोरखपुर मंडल ब्यूरो संजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट*

*गोरखपुर सदर हॉस्पिटल में व्यवस्था ठप दवाइयां खत्म डाक्टर लिख रहे बाहर का दवा*

गोरखपुर दिनांक 15/10/2022 सदर अस्पताल में सरकारी दवाएं खत्म हो गई हैं अस्पताल व्यवस्था सुस्त पड़ गई है डाक्टर लिख रहे बाहर से दवा। मामला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का हैं पत्रकार अश्वनी अग्रहरी अपने पत्नी का इलाज कराने के लिए सदर हॉस्पिटल गए थे जहां पर कमरा नंबर तीन के डॉक्टर पत्रकार को बता रहे थे की राज्यपत्रित नहीं होते पत्रकार और इलाज करने से मना कर दिया और और कमरा नंबर 28 के डॉक्टर राजेश कुमार एम डी मेडिसिन (फिजिशियन) भी पत्रकार के साथ अभद्रता की उसके बाद पत्रकार के पत्नी को बाहर की दवा पर्ची पे लिखकर थमा दिया पूछने पर डॉक्टर का कहना हैं की हॉस्पिटल में दवा समाप्त हों गई है दवा बाहर से सामने की दवा की दुकान से ले लेना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का ये हाल हैं तो पूरे उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल का क्या हॉल होगा इसका अंदाजा जनता लगा सकती हैं। मुख्य चिकितसाधिकारी से निवेदन हैं ऐसे डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।