देशभर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाइयों की कलाई पर सजा बहना का प्यार।
अलवर/राजस्थान
(माचाड़ीअलवर):- राजगढ़,रैणी उपखंड क्षेत्र तथा माचाड़ी कस्बे के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र सालोली,बूचपुरी,ईशवाना, नयागांव,आंधवाड़ी,भगत का बास,ड़ाबला आदि गांवों सहित अनेक ग्राम पंचायतों में रक्षाबंधन का पर्व गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार भेट किए। इससे पहले प्रत्येक घरो में दरवाजों पर मांड़ने बनाकर राखी चपका कर बांधी गई व भोग लगाकर रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत की गई।
देशभर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाइयों की कलाई पर सजा बहना का प्यार।
