*जिले में नहीं थम रहा राशन हड़पने का सिलसिला*

मरुधर विशेष/संवाददाता शिवकुमार मौर्य

रायबरेली : नहीं थम रहा जिले में राशन हड़पने का सिलसिला, पूरा मामला रायबरेली के विकासखंड डलमऊ के जोतियामऊ गांव का है जहां कोटेदार शीतलाप्रसाद डंके की चोट पर घटतौली का बयान देते वीडियो वायरल हुआ इनको नहीं है किसी का डर , आपको बताते चलें एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा करोना काल यानी मार्च महीने से 81 करोड़ गरीबों में मुफ्त राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांट रही है वहीं दूसरी तरफ डबल इंजन की सरकार को कोटेदार द्वारा गरीबो के हक सरेआम घटतौली कर सरकार की छवि को जमकर धूमिल करने में जुटे हैं कोटेदार द्वारा लगातार राशन हड़पा जा रहा है , वायरल वीडियो साक्षात यह बयां कर रहा की अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाला मुफ्त राशन को हड़पने में कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं