शादी का झांसा देकर युवती के साथ वर्षों से उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा दरिंदा

*शादी का झांसा देकर युवती के साथ वर्षों से उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा दरिंदा*


मरुधर विशेष /संवाददाता शिवकुमार मौर्य


उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी के थाना बाजार शुक्ल के पूरे धवताल मऊजा महोना पश्चिम से बड़ी खबर,*

*दो वर्षों से लगी शादी अब कर रहा इनकार*

*पुरेधवताल महोना पश्चिम की रहने वाली युवती के संघ*
*वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा दरिंदा*

*अमेठी बाजार शुक्ल लगभग 2 वर्षों से शादी का झांसा देकर सोनू उर्फ तनवीर पुत्र फैजान पता महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी,*

*यूवती के कथना अनुसार लगभग 1 वर्ष से हम दोनों की शादी लगी हुई थी,*
*शानू उर्फ तनवीर के पिता द्वारा शादी की तारीख भी तय कर दी गई थी दिनांक09.05.2023 को शादी होनी थी,*
*पीड़ित की माता द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए सबसे कह सुनकर सब इंतजाम भी कर लिया गया था*
*इसी का फायदा उठाया तनवीर ने और जूती की अश्लील फोटोस और वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करता रहा*
*यूवती के बार-बार मना करने पर अश्लील बनाए हुए फोटोस दिखाकर डर वाता और कहता अगर मेरा कहना नहीं मानोगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर*
*वायरल कर दूंगा थकहार कर यूवती चुप हो जाती और दरिंदा अपनी हरकत से बाज़ ना आता,*

*प्राथमिकी मार प्राथमिक के अलावा इनके घर में और कोई नहीं है जिसका पूरा फायदा सोनू ने मनमानी ढंग से उठाया*
*जब शादी की तारीख आई तो यूवती की माता ने सोनू के पिता से शादी की बात की तो फैजान सोनू के पिता ने कहा हम अपने लड़के की शादी तुम्हारे यहां नहीं करेंगे,*

*इसकी भनक पीड़ित और पीड़ित की मां को पहले ही लग गई थी कि सोनू की शादी इन लोगों ने कहीं अलग तय कर रखी है*
*जिसकी तारीख 27.05.2023 पक्की थी,*
*शादी की जानकारी मिलते ही हम लोग खासा परेशान है,*

*और थाने के चक्कर काट रहे समझ में नहीं आ रहा हैकि न्याय की गुहार अब किससे करें*
*,सीएम योगी आदित्यनाथ से आस लगाए है शायद मीडिया की खबर उन तक पहुंच जाए और हमें न्याय दिलाया जाए,*