तिजारा सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार आमजन परेशान। ———————————— तिजारा नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जब लोग मंडी के सामने से गुजरते हैं तो वहां पर गंदगी से बदबू आती है जिससे वहां से निकलना भी दूभर हो जाता है सब्जी मंडी वाले व्यापारी अपनी पुरानी वाली गली सब्जी मंडी के सामने सड़क पर डाल देते हैं जिससे वह खराब सब्जी व कूड़ा रोड तक आ जाता है और सुबह के टाइम मंडी के सामने अनेक गाड़ियां खड़ी रहती है जिससे एक तरफ तो कूड़े का अंबार लगा होता है दूसरी तरफ मंडी में आए व्यापारी अपने वाहन लगा देते हैं जिससे वहां जाम की समस्या बनी रहती है और आम लोग परेशान हो जाते हैं। इस पर नगरपालिका प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। और जो गंदगी रोड पर जमा होती है उससे पुल के अंदर धकेल दिया जाता है जिससे पुल भी पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है फिर भी नगर पालिका प्रशासन कुछ सख्त कदम नहीं उठा रही है।
तिजारा सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार आमजन परेशान।
