गांव के लिए जितना कर सकूं, उतना कम : गोवलावाला
सरकारी स्कूल में बनाया स्मार्ट क्लास रूम, लगाया डिजीटल बोर्ड
चिड़ावा, 30 नवंबर।
मूल रूप से गोवला गांव के रहने वाले कस्बे के जाने—माने व्यवसायी व समाजसेवी शंकरलाल गोवलावाला ने कहा है कि वे गांव के जितना भी कर सके। उतना ही कम है। क्योंकि इसी गांव में पैदा होने के बाद आज वे एक सफल व्यापारी के रूप में कायम है। इसलिए समय—समय पर गांव के लिए जो कर सकता हूं। करता हूं। वे बुधवार को शहीद महिपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए स्मार्ट क्लास रूम व डिजीटल बोर्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह शंकरलाल गोवलावाला थे। अध्यक्षता सीबीईओ चिड़ावा कैलाश शर्मा ने की। संस्था प्रधान राजेश सोमरा, गोवला सरपंच रामनिवास, संतोष अग्रवाल गोवलावाला, एडवोकेट ओमप्रकाश, सीए राजकुमार अग्रवाल गोवलावाला, कॉलेज व्याख्याता धीरसिंह धाबाई, मिश्राराम, वाइस प्रिंसीपल जयप्रकाश बुगालिया आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर शंकरलाल गोवलावाला परिवार की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ा गोवला में आधुनिक प्रिंटर उपलब्ध करवाई गई। वहीं सभी को मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन राकेश पायल ने किया। स्टाफ और ग्रामीणों ने गोवलावाला परिवार का आभार जताया।
गांव के लिए जितना कर सकूं, उतना कम : गोवलावाला
