राह चलती युवती को कार में आए युवकों ने किया अपहरण है पुलिस जुटी जांच में
मरूधर हिंद/करेड़ा संपत लाल कुमावत
करेडा – क्षेत्र के डांग का खेड़ा चावण्डिया नदी किनारे रविवार दोपहर कार और बाइक से आये अपहरणकर्ता एक युवती को उठा ले गये अपहरण की यह घटना देखने वाली महिला ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती कहां की थी और अपहरणकर्ता कौन थे घटना को लेकर भीलवाड़ा के साथ ही राजसमंद जिले में भी नाकाबंदी करवाई गई लेकिन अब तक युवती व अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चल पाया थाना अधिकारी जसवंत सिंह के अनुसार एक महिला ने ग्रामीणों को सूचना दी कि रविवार दोपहर डांग का खेड़ा चावण्डिया नदी किनारे 20-22 साल की एक युवती पैदल जा रही थी अचानक कार वहां आई उसमें तीन से चार लोग बैठे थे जिनकी उम्र 20-25 साल की थी वाहन के पीछे एक बाइक भी चल रही थी उसमें दो व्यक्ति बैठे थे ।इन लोगों ने जबरन युवती को वाहन में डाल दिया और मोखमपुरा की ओर लेकर फरार हो गये ग्रामीणों की सूचना पर करेड़ा व रायपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली वहीं दूसरी और अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवती कौन और कहां की थी वहीं अपहरणकर्ताओं की पहचान भी नहीं हो पाई न ही पुलिस को अब तक कोई रिपोर्ट मिली है
राह चलती युवती को कार में आए युवकों ने किया अपहरण है पुलिस जुटी जांच मेंl
