आस्था का धाम श्री कोटडी श्याम की भव्य शोभा यात्रा

आस्था का धाम श्री कोटडी श्याम की भव्य शोभा यात्रा

मरूधर विशेष/चिराग संचेती

पारोली. देवली से कोटडी 23वीं पदयात्रा पहुंची पारोली शोभा यात्रा का भव्य स्वागत पारोली ग्राम पंचायत सरपंच साहब द्वारा शोभा यात्रा को फूल बरसा कर व फल वितरित कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमें नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार संचेती ने बताया की देवली चारभुजा मंदिर से 23वीं पदयात्रा रवाना हुई रविवार सुबह 7:00 बजे यात्रा पारोली बस स्टैंड पहुंची और यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमें राजेंद्र संचेती, अशोक संचेती दुर्गेश,राजेश, लेखराज,आयुष, चिराग ,सक्षम,विराट पाराशर,महेश,आदि ग्राम वासियों द्वारा पद यात्रियों का स्वागत किया गया यह यात्रा सोमवार दोपहर 12.15 बजे कोटडी श्याम मंदिर में पहुंचकर चारभुजा नाथ जी के दर्शन कर मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर भोग लगाया ।
वीरफुली का त्योहार उत्साह से मनाया गया। बहनों ने व्रत रखकर भाई के लंबी उम्र के लिए दुआ की। भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारने के बाद मुंह मीठा कराया। वीरफुली के दिन बहनें नहा-धोकर नया वस्त्र धारण कर अक्षत, कुमकुम और रोली से आठ दल वाला कमल का फूल बनाकर आंगन में पूजा किया। भाई की लंबी उम्र और कल्याण की कामना के साथ व्रत का संकल्प लिया।