अवैध खनन रुकवाने के लिए पूर्व सरपंच आये सामने।

अवैध खनन रुकवाने के लिए पूर्व सरपंच आये सामने।

मरूधर हिंद/ सवांददाता प्रकाश भागनानी

अराईं(डांग)

विधायक को चौथा स्मरण पत्र भेजकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

अरांई, डांग पहाड़ी में चल रहे बेतरतीब अवैध खनन को लेकर पूर्व सरपंच ने विधायक को चौथा स्मरण पत्र भेजकर शिकायत की है। शिकायत में अवैध रूप से ब्लास्टिंग एवं खनन को लेकर नाराजगी जताते हुए रूकवाने की मांग की है। आरोप है कि दबंग एवं प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों के शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। भामोलाव के पूर्व सरपंच बृजराज सिंह राठौड़ ने बताया कि डांग पहाड़ी में अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर अवैध खनन किया जा रहा है। बीते 4 वर्षों से 100 बीघा जमीन चरागाह पर कब्जा किया जा रहा है। अरावली पर्वतमाला में आने वाली डांग पहाड़ी में वैध-अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। लीजशुदा खदान मालिक भी मुनाफाखोरी के चलते अपनी सीमा से अधिक खनन कार्य कर रहे है। खनन विभाग ने पहाड़ी में खनन के लिए लीज आवंटित की हुई है। इन लीजशुदा खदानों से बाहर जाकर इमारती पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है। दिनरात खनन से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ आस-पास के खेत भी बंजर हो रहे है। सुबह से पत्थरों की ढुलाई शुरू होती है, जो देर शाम तक चलती रहती है। अवैध ब्लास्टिंग के कारण गांव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा भी चारागाह भूमि में ड़ालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। मलबे के कारण मवेशियों को चराने के लिए जगह भी नहीं बची है। पूर्व सरपंच बृजराजसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। इससे खनन माफिया के हौसले बुलंद है।