रोड़ न 2 के व्यापारी पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रतिनिधि मंडल मिला शहर कोतवाल से।
आरोपियों को पकड़ने एवं सक्त कार्यवाही का दिया आश्वाशन।
Alwar Rajasthan rupesh, Sharma,
आज दिनाक 06.11.2022 को डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं प्रमोद विजय के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने रोड़ न 2 के व्यापारी गोयल फर्नीचर पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रतिनिधि मंडल ने शहर कोतवाल से मिलकर आरोपियों को पकड़ने एवं सक्त कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई जिस पर शहर कोतवाल ने प्रतिनिधि मंडल को भयमुक्त रहने और सक्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया और कहा की 2 आरोपियों को तो पद लिया है और बाकी के लिए दबिश जारी है। ज्ञात रहे की कल गोयल फर्नीचर पर 30…40 हतीयारबंध आरोपियों ने जानलेवा हमला कर 3,…4 लोगो को घायल कर दिया और 18000 से अधिक की राशि लूट कर ले गए जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर अश्वनी जावली, प्रेम प्रकाश शर्मा, सूबे सिंह पटेल, नरेश धानावत, संजय पंडित, एडवोकेट दीपेश गुप्ता, बालकिशन आहूजा, आकाश शर्मा, महेंद्र गोयल, प्रवीण गोयल, यशवंत गुप्ता, मनोज शर्मा, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
रोड़ न 2 के व्यापारी पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रतिनिधि मंडल मिला शहर कोतवाल से।
