खेरली कस्बे के डोरोली रोड पर खेतो में मिली लाश, मौके पर पंहुची पुलिस

खेरली कस्बे के डोरोली रोड पर खेतो में मिली लाश, मौके पर पंहुची पुलिस

मरूधर विशेष

खेरली। दिनेश लेखी। कस्बे के डोरोली रोड पर खेतों में लाश मिली जिसकी सूचना पर खेरली थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई।
जानकारी के अनुसार खेरली थाने के हेड कांस्टेबल भूपसिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को सुबह जरिए टेलीफोन सूचना मिली की एक आदमी खेतों में मरा हुआ पड़ा है जिसकी सूचना पर मय जाब्ता पुलिस मौके पर पंहुची।
देखने पर पता चला कि व्यक्ति मरा हुआ पड़ा है। एवं दुर्गंध आ रही थी मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र रामदयाल जाती जाटव उम्र 45 निवासी खेरली रेल थाना खेरली के रूप में हुई सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे जिन्होंने पहचान की तस्दीक की वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक प्रकाश 2 दिन पहले घर से मजदूरी के लिए निकला था एवं शराब पीने का आदि था वही प्रकाश की शादी हो चुकी है। एवं उसके 4 बच्चे है।