बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा के जंगलों में सड़ी गली अवस्था में एक युवती की मिली लाश

बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरेटा के जंगलों में सड़ी गली अवस्था में एक युवती की मिली लाश

मरूधर विशेष/ दिनेश लेखी

कठूमर। बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर से टोडा को जाने वाले रास्ते पर ग्राम मकरेटा के जंगलों में शनिवार दोपहर को एक युवती की सड़ी गली लाश मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।और ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पानी से भरे कुए से निकलवाया और शिनाख्त के लिए कठूमर सीएचसी लाया गया। कुएं में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।और अनेक ग्रामीण भी इक्कठे हो गये‌।
बहतुकला थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि शनिवार दोपहर एक किसान ने उन्हें सूचना दी कि टोडा चांदपुर सड़क मार्ग पर मकरेटा गांव के जंगलों में पानी से भरे एक कुएं में एक लाश पड़ी हुई है और जिस में से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर एसपी तेजस्विनी गौतम, लक्ष्मणगढ़ सीओ राजेश कुमार शर्मा, बहतूकला थाना प्रभारी हनुमान सहाय और क्यू आर टी टीम व डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पानी से भरे कुए से लाश को बाहर निकलवाया। मृतक युवती ने नीचे नीले रंग का जींस और और ऊपर लाल टॉपर पहन रखा था। मृतका का रंग गेहूं हुआ था मृतक का करीब की लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है मृतका के बाएं हाथ पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में रवि व पूजा लिखा हुआ था और दाएं हाथ में हिंदी में बड़े अक्षरों में मां लिखा हुआ था। यूवती के दोनों पैर मुंह ढकने वाले स्कार्फ से बंधे हुए थे और गले में जूते के फीते बंधा हुआ था। जांच करने पर लाश चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। और लाश से असहनीय बदबू आ रही थी। जिस कुएं में मृतका का शव मिला उसमें 20-25 फीट पानी था। घटना स्थल पर मौजूद एसपी तेजस्विनी गौतम ने मौके का मुआयना किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बाद में पुलिस ने शव को एक वाहन में रखवा कर कठूमर सीएचसी की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया।