19 जुलाई को मनायी जायगी क्रांति जनक शहीद मंगल पांडे की जयंती ।
*मरुधर हिन्द/ दीक्षित कुमार*
अलवर। सर्व समाज अलवर के युवाओ द्वारा क्रांति जनक शहीद मंगल पांडे की जयंती रेलवे स्टेशन रोड तिराहा पर मनाया जाएगी ।
शहीद मंगल पांडे जी का जन्म 19 जुलाई 1857 को बलिया उत्तर प्रदेश मे हुआ था । 29 मार्च को अंग्रजो के खिलाफ चर्बी वाले कारतूस बन्दूक मे डालने को लेकर विद्रोह किया ओर दो अन्ग्रेज अधिकारी मार गिराये । ओर 1857 क्रांति की सुरुआत करके क्रांति जनक कहलाये ।
तत्पश्चात 8 अप्रेल 1857 को मात्र 30 वर्ष की आयु मे बेरक पुर छावनी मे मंगल पांडे जी को ब्रिटिश हुकुमत ने फांसी की सजा सुनायी
मंगल पांडे जी के इस बलिदान को याद रखकर इनकी जयंती मनाने का निर्णय सर्व समाज अलवर के युवाओ ने लिया है जो रेलवे स्टेशन रोड तिराहा पर मनायी जाएगी ।
19 जुलाई को मनायी जायगी क्रांति जनक शहीद मंगल पांडे की जयंती ।
