*उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव के अंतर्गत करदहा में अमित सोनी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद के जनक भगवान श्री धन्वंतरि जी की जयंती को सप्तम राष्ट्रीयआयुर्वेद दिवस के रूप में मनया जा रहा है।*
मरुधर विशेष/ संवाददाता शिवकुमार मौर्य
इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय करदहा उन्नाव में भगवान धन्वंतरि का वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञ एवं पूजन किया गया तथा इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय करदहा द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, स्लोगन, पोस्टर,निबंध में प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि करदहा धर्मेंद्र सोनी,ग्राम प्रधान लोहरामऊ राजेंद्र सिंह तथा भूतपूर्व ग्रामप्रधान एवं समाजसेवी नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
जिसमें मुख्य रूप से कु0 आराध्या सिंह, कु0अनुज्ञा सिंह, कु0आद्या सोनी,कु0छवि सिंह,कु0अंशिका गुप्ता, कु0 रिमझिम पाल, आयुष पाल, दीपांशु यादव,,सचिन,कु0भाव्या मिश्रा ,अनुभव सिंह रहे।।तथा योगाचार्य जीवन मिश्रा को योग दिवस के अवसर पर योग का प्रशिक्षण देने व जन समुदाय को योग करने के लिये प्रेरित करने के लिये विभाग से नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ नवीन सोनी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0अमित सोनी ने अपने संबोधन में कहा भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के जनक हैं और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान उन्हीं के द्वारा निर्धारित मानकों पर ही काम करता है , उन्होंने कहा आयुर्वेद पांचवां वेद है और आयुर्वेदिक पद्धति से किया गया उपचार अधिक प्रभावी है।डॉ0 नवीन सोनी प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लउवा ने कहा कि आयुर्वेद रुपी अमृत कलष के साथ भगवान धन्वन्तरि का अवतार प्राणी मात्र के सुख, हित, एवं स्वास्थ्य के लिए परम कल्याणकारक सिद्ध हुआ, जो कि सृष्टि प्रारम्भ से लेकर आज तक सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करता आ रहा।कार्यक्रम में रामआसरे पाल, शालू श्रीवास्तव, राजू सविता,लाले,लवकुश, हरिशंकर यादव,मो0जमील,राजेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, ललानी, अनूप सिंह चंदिका प्रसाद ,अनूप सोनी राजेश सोनी लालता ,द्वजेन्द्र मिश्रा, कमलेश ,बबलू, आदि भारी संख्या मे क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव के अंतर्गत करदहा में अमित सोनी चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद के जनक भगवान श्री धन्वंतरि जी की जयंती को सप्तम राष्ट्रीयआयुर्वेद दिवस के रूप में मनया जा रहा है।
