राजस्थान की जनता पर काँग्रेस सरकार की मार-गोविन्द ठाकुर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजस्थान लेबर सेल के प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने राजस्थान के काँग्रेस सरकार को अपना निशाना बनाते हुए कहा की जहा आय दिन अपराध चरण सीमा की तरफ पर जा रहा है वही राज्य की सरकार भारत जोड़ों के नाम पर मासूम किसानो की जमीनों पर उगे फसलों को सिर्फ अपने सुप्रीमो के ठहरने के लिए बर्बाद करने मे लगी है, गोविन्द ठाकुर का कहना है की

GOBIND THAKUR

जहा सरकार को चुनने वाली जनता का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार उनको ही बर्बाद करने मे लगी है महगाई मे राजस्थान सबसे आगे, किसान के कर्ज माफी की जगह उनकी फसल बर्बाद, बलात्कार के मामले हो या मर्डर के मामले हो अपराध जगत के हर चीज़ मे राजस्थान को आज सरकार नंबर वन पर ले आयी है, जमीनी घोटाले से ले कर हर डिपार्टमेंट मे घोटाला चल रहा है अंकुश लगाने वालों को तुरंत प्रभाव से हस्तांतरण कर दिया जाता है
काँग्रेस सरकार आम जनता की तरफ ध्यान दे अन्यथा जो कुछ सीटें बाकी है वो भी चली जाएगी आने वाले चुनाव मे राजस्थान मे बीजेपी एव रालोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी