बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

मरुधर हिन्द/ रमाकान्त शर्मा

बानसूर के निकटवर्ती गांव नांगलभावसिंह के इंडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षाविद, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुई। प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया,साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षक के महत्व के बारे मे बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किए । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर निदेशक दानसिंह राव,प्रधानाध्यापक ऋषि पाल शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक रामनिवास मेघवाल ,कुमार अंकेश , ललित सिंह, अध्यापिका नीरज देवी सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।